कांड्रा से जीOकुमार/विदिशा मिश्रा की रिपोर्ट
कांड्रा में शुक्रावर को अचानक मौसम ने करवट बदली ।
तेज़ हवा एवं पानी के कारण मौसम काफी सुहाना हो गया।
साथ ही गर्मी से लोगों को काफ़ी निजात भी मिली । पर साथ ही अचानक तेज़ बारिश एवं हवा के कारण कांड्रा स्थित हरिजन बस्ती बांधा घाट में तेज़ हवा एवं पानी के कारण बुटका कालिंदी एवं लालू लोहार का घर गिर गया। तेज हवा एवं बारिश के कारण घर गिर जाने से उन लोगों को काफी परेशानी हो रही है। आपको बताते चले की बुटका कालिंदी एवं लालू लोहार का घर मिट्टी का है। जो तेज़ आंधी एवं बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया।
आपको बताते चलें कि
उनकी सहायता करने वाला कोई भी नहीं है।
Categories: