चकाई जमुई | संवाददाता |चुन्ना कुमारी दुबे| सोशल मीडिया पर चकाई प्रखंड के घोरमो गांव निवासी दिव्यांग मुस्कान की खबर वायरल होने के ठीक एक दिन बाद शुक्रवार को सूबे के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह मुस्कान से मिलने घोरमो स्थित उसके घर पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुस्कान के हौसलों की तारीफ करते हुआ कहा कि मुस्कान के हौसले ने उन्हें यहां तत्काल खिंच लाया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात कर ट्राई सायकिल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया हालांकि मुस्कान ने इस दौरान मंत्री श्री सिंह से बैट्री चालित ट्राई साइकिल की मांग की वही मुस्कान की मां की शिकायत पर उन्होंने सिविल सर्जन जमुई एवं रेफरल अस्पताल प्रभारी से बात कर सही तरीके से जांच कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए का निर्देश दिया मुस्कान की माँ ने शिकायत की कि दोनों पैरों से पूरी तरह लाचार होने के बाबजूद भी प्रमाण पत्र मे महज 50 प्रतिशत दिव्यांगता दर्शाया गया है जिसपर मंत्री ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए अस्पताल प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई वहीँ इस दौरान घोरमो गांव के अन्य दिव्यांग शंभू ठाकुर पिता शुकदेव ठाकुर मंटू कुमार पिता पप्पू वर्मा एवं गुड़िया देवी पति सुरेंद्र वर्मा ने भी मंत्री श्री सिंह से स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाने एवं अन्य कोई सरकारी लाभ नहीं मिलने की जानकारी दी जिसपर उन्होंने मोबाईल पर तत्काल अस्पताल प्रभारी से बात कर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने का निर्देश दिया मौके पर जिला पार्षद गोविंद चौधरी राजीव रंजन पांडेय अमित तिवारी कांग्रेस दास पलटू उपाध्याय रोहित राय मिथिलेश राय प्रहलाद रावत डॉ धर्मेंद्र सिन्हा महेंद्र वर्णवाल चन्द्रशेखर सिन्हा नंदलाल वर्णवाल अशोक वर्मा दयानन्द वर्मा तुलसी वर्मा भुवनेश्वर मंडल प्रदीप वर्णवाल सहित कई