लखीमपुर खीरी । संवाददाता तुषार शुक्ला । गोला गोकर्ण नाथ विधायक अरविंद गिरी ने किया सुंदरकांड पाठ व भंडारा का आयोजन सर्वेश शुक्ला गोला गोकर्णनाथ (खीरी)। नगर से सटे ग्राम लक्ष्मनजती स्थित मंदिर पर ज्येष्ठ माह के द्वितीय बड़े मंगलवार को प्रातः गोला विधायक अरविंद गिरि ने सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों भक्तों ने सम्मिलित होकर सुंदरकांड पाठ करते हुए अपना जीवन धन्य किया। इसके उपरांत मंदिर प्रांगण में विधायक द्वारा आयोजित विशाल भंडारे में सुबह से शाम तक क्षेत्र के हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान विधायक ने मंदिर प्रांगण में ही क्षेत्र से आए तमाम लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निदान भी किया। इस मौके पर प्रधान लाल्हापुर जनार्दन गिरि, राम गुलाम पांडेय, तहसीलदार वीके गुप्ता, कोतवाल विवेक उपाध्याय, अजय गिरि (सफल्लू), धर्मेंद्र गिरि (मोंटी), ब्लॉक प्रमुख कुम्भी विमल वर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बिजुआ वीरेंद्र भूषण, जिन्दी साहनी, अधिवक्ता के.के. शुक्ला (गुड्डू), प्रधान जड़ौरा आशीष मिश्रा, अचल श्रीवास्तव, विश्वनाथ सिंह, राजन साहनी, पंकज कोहली, अवनीश मिश्रा, प्रधान अहमदनगर मुकेश गुप्ता, जवाहर वर्मा, संदीप शुक्ला, अजीत पांडेय, सचिन सिंह, राहुल भारती, दिलीप यादव, कपिल भारती सहित नगर व क्षेत्र के हजारों लोगों ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया।