जमुई बिहार । संवाददाता।चुन्ना कुमार दुबे।जमुई शहर के समाहरणालय मुख्य सड़क पर अचानक एक विशालकाय पेड़ गिर जाने के कारण अफरा तफरी का माहौल बन गया घंटो सड़क जाम हो गया. वही सड़क किनारे खड़े जमुई B.J.P के जिलाध्यक्ष की गाड़ी ओर सड़क किनारे गोलगप्पे वाले के ठेले क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि पेड गिरने से किसी तरह की नुकसान नही हुआ लेकिन पेड़ गिरने के बाद सड़क किनारे खड़े लोग जान बचा के इधर उधर भागने लगे फुटपाथ दूकानदार दूकान छोड़ सुरक्षित जगह पर खड़े हो गए समाहरणालय रोड होने के कारण अनेको गाड़ी सड़क किनारे खड़ी रहती है पेड़ गिरने से सड़क पर यातायात ठप रहा छोटे वाहन किसी तरह पार हो रहे थे वही बड़े वाहन सड़क से पेड़ हटाने तक जाम में फंसे रहे दिन का समय होने के चलते बड़ा हादसा होने से बच गया लेकिन जमुई BJP की बेलोरो गाड़ी का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया वहीं एक गोलगप्पे वाले का ठेला भी क्षतिग्रस्त हो गया समाहरणालय की मुख्य मार्ग होने के कारण यातायात ठप हो गया था मजदूरों को अनुमति मिलने के बाद पेड़ काटना शुरू किया और कुछ घंटों के बाद पेड़ को मार्ग से हटाया जा सका पेड़ हटने के बाद मार्ग पर यातायात सुचारु हुआ