जमुई बिहार ।संवाददातार ।चुन्ना कुमार दुबे।बिहार के वैशाली जिले में सरकारी कार्यालय में आंगनबाड़ी सेविका की जगह उसके पति को काम करता हुए देखकर जांच के लिए पहुंचे एसडीएम आग – बबूला हो गए इसके बाद उन्होंने महिला के पति पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है एसडीएम के इस बेजा हरकत से आंगनवाड़ी सेविका नाराज होकर उनके खिलाफ यथोचित कार्रवाई की मांग कर रही हैं मामला तूल पकड़ने लगा है सर्वविदित है कि जिले के महनार प्रखंड कार्यालय को लेकर एसडीएम को शिकायत मिली थी कि वहां दलालों का जमावड़ा रहता है और सेविकाओं की जगह उनके पति कार्यालय में मजमा लगाए रखते हैं यह शिकायत स्थानीय महिला प्रखंड प्रमुख निशु कुमारी की तरफ से की गई थी। इस शिकायत पर महनार एसडीएम सुमित कुमार जांच करने प्रखंड कार्यालय पहुंचे आंगनबाड़ी से संबंधित सीडीपीओ कार्यालय पहुंचे तो कार्यालय में सेविका के बदले उसका पति मौके पर मिल गया फिर क्या था उसे देखकर एसडीएम आपे से बाहर हो गए और सेविका राधा कुमारी की जगह उसके पति अशोक पासवान को देखकर कई थप्पड़ जड़ दि दरअसल जिस शिकायत पर एसडीएम साहब जांच करने सीडीपीओ कार्यालय पहुंचे थे वह शिकायत स्थानीय महिला प्रमुख निशु कुमारी के द्वारा की गई थी लेकिन एसडीएम सुमित कुमार असली प्रमुख की जगह उनके पति के साथ जांच करने पहुंचे थे एसडीएम द्वारा सेविका के पति को थप्पड़ मारे जाने के बाद स्थानीय सीडीपीओ एसडीएम पर भड़क गईं और उल्टे उनके सामने ही उनपर सवाल दागते हुए कहा कि आपकी इस जांच में महिला प्रमुख की जगह उनके पति किस हैसियत से मौजूद हैं उधर एसडीएम के आदेश पर सेविका के पति पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। आगे की कार्रवाई जारी है इधर थप्पड़बाजी का मामला तूल पकड़ने लगा है आंगनबाड़ी सेविकाओं के संगठन ने एसडीएम के थप्पड़बाजी कांड की तीब्र भर्त्सना करते हुए उनपर विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है विवाद बड़े अधिकारी से जुड़े होने की वजह से अन्य सभी पदाधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं