लखीमपुर खीरी।संवादाता ।तुषार शुक्ला । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सख्त निर्देशों के बाद पुलिस प्रशासन ने ढखेरवा चौराहा के विभिन्न मार्गों पर अवैध रूप से संचालित बस स्टैंड एवं टैक्सी स्टैंड को हटा दिया है। अब जिला मुख्यालय जाने वाली बसें फिलहाल यात्री प्रतीक्षालय के सामने खड़ी होगीं। निघासन तिकुनिया वाया पलिया जाने वाली बसें फिलहाल नहर पुल के पार खड़ी होंगी। सुजौली और बिछिया जाने वाली बसें प्रमोद पैलेस के सामने खड़ी होंगी। इसके अलावा धौराहरा और हसनपुर कटौली जाने वाली बसें फिलहाल पूर्व की भांति जयगुरुदेव मार्केट में ही खड़ी होंगी।
Categories: