निघासन खीरी।संवाददाता तुषार शुक्ला । गुमशुदगी का मामला ग्राम ढखेरवा खालसा कोतवाली निघासन चौकी पढुआ कुछ दिन पहले एक ग्यारह साल का बच्चा लापता हो गया था जिसका नाम दिलशाद पुत्र मेराज जिसका गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया था चौकी पढ़ुआ की पुलिस टीम एस. आई.गजेंद्र सिंह चौकी इंचार्ज ने लड़के को साकुसल बरामद कर लड़के के पिता को सॊपा।
Categories: