लखीमपुर खीरी | संवाददाता तुषार शुक्ला | संचार क्रांति के दूत, 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार देने वाले, पंचायती राज सशक्तिकरण के सूत्रधार,भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 32 वीं पूणयतिथि को शहादत दिवस पर जनपद लखीमपुर खीरी में दर्जनों कार्यक्रमों का आयोजन हुआ इसी कड़ी में कैंप कार्यालय भारत भूषण कॉलोनी गोला में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल के नेतृत्व में सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री जी की चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात एक गोष्ठी का आयोजन हुआ उसके बाद दर्जनों कांग्रेस जनों के साथ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला ने पहुंचकर के वहां पर उपस्थित मरीज व तीमारदारों को फल वितरण किए गए कार्यक्रम में मुख्य रूप से पिछड़ा वर्ग के
महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी रामकुमार वर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती शिप्रा खरे, जिला महासचिव प्रेम कुमार वर्मा, जिला महासचिव केके मिश्रा, विश्व रिकॉर्ड धारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यतीश चंद शुक्ला, जिला चेयरमैन आरटीआई सतीश मिश्रा, हरदयाल वर्मा, अवनीश चौधरी, अनंतराम गौतम, दुर्गेश शुक्ला ,बन्ने खां, पंकज पटेल, प्रदीप सिंह अर्कवंशी, प्रेम भारती, फकीर मोहम्मद, इसरार अली सहित दर्जनों कांग्रेसी उपस्थित रहे।