कांड्रा | गम्हरिया प्रखंड के कांड्रा पंचायत प्रत्याशी पिंकी मार्डी ने अपने समर्थकों के साथ शनिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न गांव में घर-घर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए भारी मतों से मुखिया बनाने का आशीर्वाद मांगा , मुखिया उम्मीदवार सुश्री पिंकी मार्डी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में विजयी होने के लिए शनिवार को कांड्रा के विभिन्न इलाकों में कांड्रा कॉलोनी डोकाकुली , महतो बस्ती , बांध कुली, कांड्रा मध्य बस्ती, कांड्रा भट्टी गली ,आज़ाद बस्ती, कांड्रा बाज़ार में जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क के दौरान वे मतदाताओं से मिलकर अपने चुनाव चिन्ह सेव छाप क्रमांक संख्या 1 पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। कांड्रा मुखिया पद के प्रत्याशी सुश्री पिंकी मार्डी ने लोगों को आश्वासन दिया की क्षेत्र के विकास के लिए राजनीति में आई है। क्षेत्र के चहुमुंखी विकास के लिए सदैव काम करती रहूंगी। क्षेत्र के जनता जनार्दन की हर समस्याओं को अपना मानकर सभी लोगों के सहयोग से पूरे पंचायत क्षेत्र की दशा और दिशा सुधार करूंगी ।आपको बताते चले की आज कांड्रा पंचायत मे तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान मे है जिसमे सबसे ज्यादा शिक्षित पिंकी मार्डी ही है इन्होने काशी साहू महाविध्यालय से एम ए किया है अपनी मेहनत से आज पुरे क्षेत्र मे सबकी चहेती बनती जा रही है आज जनसंपर्क अभियान मे अपनी स्वेच्छा से सेकड़ो लोग इनकी जनसम्पर्क अभियान से जुड कर पुर्व मुखिया सह बर्तमान उम्मीदवार शंकरी सिंह की बेचेनी को बढ़ा दिया है आज दौरा मे
सतीश कालन्दि,भरत परीक्षित महतो. मित कलन्दि,राकेश महतो,मिथुन महत,भरत महतो,आदित्य महतो,पुनीत महतो,विक्की रजक,लखिन्दर महतो,संजय महतो, आकष मार्डी,सुषेण लोहार,पंकज यादव,मुकेश महतो,समेश्वर महतो,कृष्णा महतो,बाबू राम महतो
आदि सैकड़ों समर्थक शामिल थे।