कांड्रा | सोमबारी मार्डी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 से मुखिया पद पर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जनसंपर्क अभियान काफी तेज कर दिया गया है । सोमबारी मार्डी ने कहा क्षेत्र की जनता बदलाव के मुड मे दिख रही है क्योकि पुर्व मे पुरे पंचायत मे 1 या 2 वार्ड मे ही कार्य किया गया है बाकी सभी वार्डॉ मे कार्य नही किया गया । मार्डी ने कहा की जब आप किसी भी क्षेत्र का जनप्रतिनिधित्व करते है तो सभी को एक समान देखना चाहिए लेकिन अपने ही वार्ड मे अधिकतर कार्य किये गये है क्षेत्र मे घुमने के क्रम मे हमे क्षेत्र की जनताओ ने इस बात का खुलासा भी किया है पुरे कॉलोनी क्षेत्र की जनता मुलभुत सुबिधाओ से भी बंचित दिखी । इधर पेयजल के लिए भी कई वार्डॉ को बंचित किया जाना समझ से परे है । सोमबारी मार्डी ने कहा की एक बार मुझको आप सभी मौका दिजीये एक साल मे सभी वार्डॉ मे समान रूप से कार्य किया जायेगा जहा कार्य से बंचित वार्ड है उनको प्राथमिकता के आधार पर विकास को गती प्रदान करना हमारी प्राथमिकता होगी ।