फाइनल 29 मई को ,चार्ली चैपलिन – 2 ,अन्या कश्यप करेंगी फाइनल में शिरकत
भागलपुर।शयामानंद सिह। भागलपुर में कोराना काल के बाद पहला डांस प्रतियोगिता आयोजित हुआ। आज वेवरेट डांस कंपटीशन का आयोजन स्थानीय होटल में ऑडिशन रखा गया था। जिसमें भागलपुर, नवगछिया, कहलगांव ,मुंगेर ,जगदीशपुर के अलावे कई जिलों से बच्चे बच्चियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत किया। बताते चलें कि इसका फाइनल 29 मई को होना है। साथ ही साथ इस कार्यक्रम में बच्चों ने क्लासिकल ,वेस्टर्न और फोक डांस का जलवा खूब बिखेरा। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के आयोजक सुनील भारती ने कहा इस प्रतियोगिता में जो भी प्रतिभागी विजेता होंगे उन्हें एल्बम में एवं कोरियोग्राफी में आगे चांस दिया जाएगा ।आज के कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में सॉल्टी मशीह, श्वेता ,मिथिलेश उपस्थित थे साथ ही साथ सैकड़ों डांस दीवाने भी मौजूद थे।