सरायकेला | चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत महालीमुरूप रेलवे स्टेशन के पूर्वी यार्ड के पास अंडरपास बनाने की मांग काफी दिनों से स्थानीय लोगों के द्वारा की जाती रही है।अपनी उक्त मांग के समर्थन में ग्राम वासी स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर रेलवे के विभागीय कर्मियों तक ज्ञापन दिया जा चुका है।परंतु देर आये दुरुस्त आये की तर्ज पर महालीमुरूप रेलवे स्टेशन के पूर्वी यार्ड में अंडरपास की स्वीकृति मिल गई है।स्थानीय ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है।स्थानीय समाज सेवी हेमसागर प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि अंडर पास को लेकर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा लगभग एक दशक से भी अधिक समय से संघर्ष किया जा रहा था। फाटक पर एंबुलेंस एवं अन्य वाहनों के आवागमन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है, परंतु अब लोगों को इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।उन्होंने इस कार्य के लिए जनप्रतिनिधियों,विभागीय अधिकारियों, कर्मियों को साधुवाद कहा है ।