लखीमपुर खीरी | संवाददाता तुषार शुक्ला
कस्वा मोहम्मदी-खीरी। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों व एंटी रोमियो पुलिस बल को ताक पर रख, ठेंगा दिखाते हुए,खुली चुनोउती देते हुए अवनीश पुत्र लइक व एक अन्य व्यक्ति पुराना जर्जर महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अज्ञात महिला के सामने अश्लील इशारे नग्नता का मामला सामने आया इसी बीच अनीश पुत्र लइक को मौके पर पुलिस ने धर दबोचा लोगों का कहना है ये लोग पिछले दो तीन महीनों से हर महिला और बच्चीयों को देख इस तरह से अश्लील हरकतें व छेड़छाड़ करते आ रहे हैं लोगों के मना करने पर उनको गालियां देकर मारने पीटने पर आमादा हो जाते है |
Categories: