धनबाद।झरिया।असलम।अंसारी | अग्नि एवं भू-धसान में रहने वाले परिवारों को न्याय देने के संबंध में परमानेंट लोक अदालत,धनबाद की आज तारीख में मात्र झरिया कोलफिल्ड बचाव समिति के शिव बालक पासवान ने अदालत में अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित हुए लेकिन विपक्ष पार्टी डायरेक्टर पर्सनल कोयला भवन ,बीसीसीएल ,जीएम बस्ताकोला एरिया ,बीसीसीएल धनबाद, जी एम पी बी एरिया बीसीसीएल धनबाद ,आर एन आर प्रभारी ,जे आर डी ए, । शामिल नहीं हुए मैं चाहता हूं कि न्याय दिलवाने के लिए हम तीनों पक्षों को शामिल होकर आदलत का सहयोग करने का,दायित्व बनता है।
अगली तारीख 8 जून 2022क्षय को मुकर्रर किया गया है मैं उम्मीद करता हूं कि सभी पक्ष उपस्थित होंगे और अग्नि प्रभावित क्षेत्र की जनता के लिए एक बेहतर पुनर्वास रोजगार से जुड़ने की कोशिश करेंगे