बड़े शहरों के तर्ज पर अब अपने शहर भागलपुर में भी आकाश देगी हिंदी मीडियम में नीट एवं जी की  शिक्षा

सीबीएसई के वनिस्पत बिहार बोर्ड के बच्चों को फीस में रहेगी 20% की छूट

भागलपुर। शयामानंद सिह । भागलपुर, आकाश संस्थान ने बिहार में नीट एवं जी उम्मीदवारों के लिए हिंदी माध्यम में कोर्स की शुरुआत कर दी है ।भागलपुर में आकाश ने अपना पहला कारपोरेट सेंटर लांच किया है। बताते चलें कि छात्रों के पढ़ाई को सहज तरीके से जारी रखने के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा छात्रों को डॉक्टर एवं इंजीनियर बनाने के अपने सपने को पूरा करने में मदद करने के लिए भारत में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले अंग्रेजी संस्थान आकाश में बिहार राज्य शिक्षा बोर्ड के उन सभी छात्रों के लिए हिंदी माध्यम में बेंच की शुरुआत की है। बताते चलें कि आकाश ने विभिन्न राज्यों में शिक्षा बोर्ड के छात्रों को क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षा प्रदान करने की योजना बनाई है। मीडिया से बात करते हुए आकाश के डिप्टी डायरेक्टर मिस्टर शैलेश कुमार ने कहा बड़े शहरों की तरह अब अपने शहर भागलपुर में भी आकाश बिहार बोर्ड के बच्चों को नीट एवं जी की तैयारी हिंदी माध्यम में कराएगी। वही कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा बच्चों को प्रत्येक दिन 1 घंटे का डाउट क्लास एवम काउंसलिंग आदि भी की जाएगी। साथ ही स्मार्ट बोर्ड के साथ बच्चों को पढ़ाई कराई जाएगी । पेंडमिक को देखते हुए ऑनलाइन, ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया मे क्लास चलाई जाएगी। फी को लेकर उन्होंने कहा सीबीएससी के पढ़ाई के वनिष्पत बिहार बोर्ड के बच्चे 20% कम खर्च पर यह शिक्षा प्राप्त करेंगे।

इस प्रेसवार्ता में आकाश के डिप्टी डायरेक्टर शैलेश कुमार, रीजनल हेड समरेंद्र कुमार, ब्रांच हेड विकास प्रसाद एवं एरिया बिजनेस हेड रविकांत के अलावा दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *