गम्हरिया। जिला परिषद भाग 12 की प्रत्याशी पिंकी मंडल ने गुरुवार से जन सम्पर्क अभियान को तेज करते हुए लोगों से क्रम संख्या 3 पर चूड़ियां छाप में मुहर लगाने की अपील की है। इस दौरान अपने समर्थकों के साथ बुरुडीह, रापचा एवं जगन्नाथपुर पंचायत के करीब एक दर्जन गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से वोट की अपील की। पिंकी मंडल ने कहा कि उनके पति समाजसेवी स्व. श्रवण मंडल ने समाज के हित की रक्षा में अपनी कुर्बानी दी है। उनके आदर्शों पर चलकर हम एक नए समाज का निर्माण का प्रण लिया है। आप हमें सहयोग करें, हम इस क्षेत्र के विकास में कोई कसर बांकी नहीं छोडूंगी। कहा कि हम आपका स्नेह बांटने आये हैं। उन्होंने 11 सूत्री घोषणा पत्र में क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। इस दौरान दीपक मंडल, अमीन मंडल, दिलीप गोराई, शैलेन्द्र मंडल, मोहन कुमार, सरिता मंडल आदि शामिल थे