अवैध कच्चीं शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने की बड़ी कार्रवाई

लखीमपुर खीरी | निघासन-खीरी |संवादाता | तुषार शुक्ला| अवैध कच्चीं शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने की बड़ी कार्रवाई | कोतवाली क्षेत्र के गांव मुर्गहा नदी के किनारे करीब चार हजार कुंतल लहन व नौ शराब बनाने की भट्टी को किया नष्ट ,तीस लीटर अवैध कच्चीं शराब मौके से बरामद पुलिस व आबकारी टीम को अवैध कच्चीं शराब माफिया अपनी और आता देख फरार हो गया | पुलिस व आबकारी टीम की छापेमार कार्रवाई से अवैध कच्चीं शराब बनाने व बेचनें वालें माफियाओं में मचा हड़कंप|
आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव,शहनाज़ अली व शशी प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में अवैध कच्चीं शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाया गया अभियान |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *