कांड्रा | जी0 कुमार | गम्हरिया प्रखंड के जिला परिषद प्रत्याशी श्रीमती पिंकी मंडल ने अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न गांव में घर-घर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए भारी मतों से जिला परिषद सदस्य बनाने का आशीर्वाद मांगा , जिला परिषद भाग 12 की उम्मीदवार श्रीमती पिंकी मंडल ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में विजयी होने के लिए गुरुवार को कांड्रा के विभिन्न इलाकों में कांड्रा कॉलोनी डोकाकुली , महतो बस्ती , बांध कुली, कांड्रा मध्य बस्ती कांड्रा भट्टी गली कांड्रा बाज़ार में जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क के दौरान वे मतदाताओं से मिलकर अपने चुनाव चिन्ह चूड़ियां छाप क्रमांक संख्या 3 पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। जिला परिषद सदस्य पद के प्रत्याशी श्रीमती पिंकी मंडल ने लोगों को आश्वासन दिया की क्षेत्र के विकास के लिए राजनीति में आई है। क्षेत्र के चहुमुंखी विकास के लिए सदैव काम करती रहूंगी। क्षेत्र के जनता जनार्दन की हर समस्याओं को अपना मानकर सभी लोगों के सहयोग से पूरे प्रखंड क्षेत्र की दशा और दिशा सुधार करूंगी।जनसंपर्क अभियान में दिलीप मंडल, राजेश गोप, बप्पा पात्रा , फुदुन् मंडल, पिंकी मंडल, रुकमणी प्रमाणिक, बॉबी देवी, काजल दास, संजू दास, बबिता मंडल, जोशना तांती, लखि मंडल, मोगली सरदार आदि सैकड़ों समर्थक शामिल थे।