छत्तीसगढ़,प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे नेकलेक्टोरेट सभाकक्ष में की समीक्षा बैठक

बेमेतरा |छत्तीसगढ़ | छत्तीसगढ़,प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे कल बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष बेमेतरा में आगामी खरीफ सीजन की तैयारियों एवं अन्य विषयों पर समीक्षा बैठक ली। कृषि मंत्री ने जिले में खाद एवं बीज के भण्डारण एवं वितरण की जानकारी ली। खरीफ सीजन के दौरान किसानों को खाद एवं बीज के लिए भटकना पड़े अधिकारी इसका विशेष ध्यान रखें। आम नागरिकों को सरकार की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ मिले, इस दिशा में अधिकारी अधिक संवेदनशील होकर कार्य करें। केबिनेट मंत्री चौबे ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री का प्रदेशव्यापी विधानसभावार मैदानी क्षेत्र का भ्रमण प्रारंभ हो गया है। इस दौरान वे आम जनता से भेंटमुलाकात भी कर रहे हैं।

उन्होने इसकी तैयारी करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के भ्रमण के पूर्व सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने तहसील अनुविभाग के अन्तर्गत राजस्व प्रकरणों का निराकरण शीघ्र कर लेवें। इनमें अविवादित नामंतरण, बंटवारा, सीमांकन, फौती के प्रकरण, नवीन राशनकार्ड का निर्माण इत्यादि शामिल है। बैठक में राजस्व, जलसंसाधन आदिमजाति कल्याण, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, मछली पालन, हाउसिंग बोर्ड, खेल, खाद्य, खनिज, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल जीवन मिशन, समाज कल्याण सहित अन्य विभागों के काम-काज की समीक्षा की।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *