सरायकेला | खरसावां प्रखंड अंतर्गत बुरुडीह गांव स्थित श्री हरि मंदिर परिसर में श्री श्री हरि संकीर्तन समिति बुरुडीह, के तत्वावधान में श्री श्री राधा गोविंद अखंड युगल नाम यज्ञ हरि संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है।इससे पूर्व गुरुवार को नव निर्मित श्री राधा माधव मंदिर में रत्न भंडारण की नीति सम्पूर्ण विधि विधान सह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न किया गया एवं प्राण प्रतिष्ठा उत्सव हेतु शुक्रवार को सैकड़ों श्री हरि भक्तों द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया गया ,इस पवित्र कलश यात्रा में कुल 211 महिलाएं शामिल हुई।महिलाएं पीली पोशाक धारणकर राधे कृष्ण का जय घोष लगाते हुए कड़ी धूप में पैदल दो किलोमीटर दूरी तय कर स्थानीय संजय नदी तट से कलश में जल भरकर मंदिर परिसर पहुंची तत्पश्चात पुरोहितों,पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के सम्पूर्ण विधिविधान से नव निर्मित हरि मंदिर व राधा कृष्ण मूर्ति का भव्य प्राण प्रतिष्ठा किया गया।जिससे सम्पूर्ण क्षेत्र हरिमय होने लगा।साथ ही गंधाधिवास के साथ अखंड हरिनाम यज्ञ की नीति भी शुक्रवार को सम्पन्न की गई।
श्री हरि सेवक हेमसागर प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि गंधाधिवास के पश्चात शनिवार को श्री श्री राधा गोविंद अखंड युगल नाम यज्ञ हरि संकीर्तन का शुभारंभ होगा जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आये कीर्तन मंडली शामिल होंगे।खरसावां, बेगनादिह,उडालखाम,भुरकुली,पोटका,देवली,महालीमुरुप,सरायकेला समेत दर्जनों गांव के लोग श्री हरिनाम संकीर्तन में शामिल होते हैं एवं प्रभु कृपा प्राप्त करते हैं।रविवार को धुलौट के साथ श्री हरिनाम संकीर्तन का समापन होगा।शुक्रवार को पवित्र कलश यात्रा सह मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य रूप से श्री सीमेंट कम्पनी, हांसदा, बुरुडीह,खरसावां के प्रबंधक बीरेंद्र कुमार त्रिपाठी,सीएसआर बद्रीनाथ पाण्डे , स्थानीय समाजसेवी शंभूनाथ पति, राजकिशोर महतो, नीलकंठ नायक, हेमसागर प्रधान समेत कई गणमान्य व्यक्ति पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशियाली के लिए प्रभु के चरणों में प्रार्थना की। इस अवसर पर भंडारा का आयोजन किया गया था।पूजा समाप्ति के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में खीर खिचड़ी आदि का वितरण किया गया।उक्त हरि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह पूजा अर्चना के सफल आयोजन हेतु श्री श्री हरि संकीर्तन समिति बुरुडीह के गणेश महतो,विजय महतो, विभीषण महतो, युधिष्ठिर महतो,कार्तिक महतो, डोमन महतो, रामजी महतो, सनत महतो,ध्रुव महतो, कर्ण महतो, फुर्तीलाल महतो,मनोज महतो, अरुण महतो समेत गांव के समस्त श्री हरि भक्तोंका सहयोग सराहनीय रहा।