कांड्रा। संवाददाता|जी0 कुमार। कांड्रा थाना अंतर्गत पिंड्रा बेड़ा में देर शाम एक हाईवा डिवाइडर से टकराई और हाइवा क्षतिग्रस्त हो गया , टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाईवा के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। आपको बताते चलें कि पिंड्रा बेड़ा सड़क के बीचो -बीच डिवाइडर रखी गयी है और उसी डिवाइडर से एक अनियंत्रित हाईवा जा कर टकरा गयी ।जानकारी के अनुसार हाईवा कांड्रा के एक निजी कंपनी से कोयला लेकर गम्हरिया की ओर जा रही थी जैसे ही हाईवा कांड्रा पिंड्रा बेड़ा के समीप पहुंची की पिंड्राबेड़ा सड़क पे रखे डिवाइडर को तोड़ते हुए वह डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई।
हाईवा के आगे का हिस्सा पूरी तरह से दब गया और साथ ही हाईवा का आगे का चक्का खुल कर फेंका गया । हाईवा का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया । इस घटना के बाद हाईवा का चालक मौके से फरार हो गया।
वही जैसे ही इस घटना की जानकारी कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार को मिली वे तुरंत ही अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे ।
वहीं कांड्रा थाना द्वारा क्रेन की मदद से हाईवा को हटाने की कोशिश की जा रही है।