बोर्रागढ़ के कपूरगढ़ा में जेसीबी से हो रहा है अवैध उत्खनन, शिकायत के बाद भी नहीं होती कार्रवाई
अवैध उत्खनन में लगी जेसीबी
धनबाद।झरिया।असलम अंसारी | बोर्रागढ़ ओपी थाना क्षेत्र के कपूरगढ़ा में बड़े पैमाने पर जेसीबी मशीन से कोयले का अवैध उत्खनन और ढुलाई का धंधा चल रहा है. बुधवार 11 मई को देर रात रैयतों ने जब विरोध किया तो कोयला माफिया के लोगों ने उनके साथ मारपीट की और धमकी दी. रैयतों का आरोप है कि जब देर रात मारपीट की शिकायत लेकर बोर्रागढ़ ओपी गए तो पुलिस उन्हें अभद्र भाषा में डांट फटकार कर थाने से भगा दिया.
उपायुक्त से शिकायत करने पर भी नहीं हुई कार्रवाई
हालात बयां करती सुंदरी देवी और अन्य
स्थानीय महिला सुंदरी देवी ने लगातार मीडिया से बातचीत में कहा कि 1 महीना से कपूरगढ़ा में दिन-रात दो जेसीबी मशीन से कोयले का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. ट्रैक्टर और हाईवा से उस कोयले की ढुलाई भी की जा रहा है. इस काम में बोर्रागढ़ के दबंग राजू सिंह और अन्य लोग शामिल हैं. कहा कि अवैध उत्खनन ग्रामीण रैयतों की जमीन पर हो रहा है. कई बार विरोध किया, थाने में शिकायत की, लेकिन धंधा बदस्तूर जारी है. बताया कि इससे पहले एक बार अवैध उत्खनन बंद हुआ था. परंतु विगत 1 माह से फिर चालू हो गया, जो अब बड़े पैमाने पर चल रहा है. शिकायत धनबाद उपायुक्त से भी की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
रैयतों के साथ नहीं हुई मारपीट : ओपी प्रभारी
महिला ने बताया कि अवैध कोयला माफिया जेसीबी मशीन से रैयती जमीन को कोड़ कर बर्बाद कर रहे हैं. उन्हें प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है. व्यक्तिगत जमीन के साथ देश की संपति की भी चोरी हो रही है. प्रशासन को सारी जानकारी है, मगर कार्रवाई नहीं होती है. बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी सौरव चौबे ने कहा कि ग्रामीणों के साथ मारपीट नहीं हुई है. मारपीट होती तो किसी को चोट होती. हालांकि अवैध उत्खनन को लेकर कार्रवाई की जा रही है. कपूरगढ़ा के अवैध उत्खनन स्थल की भराई कराई जा रही है.