चतरा: चतरा जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों में अचानक हुई बेमौसम बारिश ने भारी तबाही मचाई है। तेज हवाओं के साथ हुई जोरदार बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं फसलों और ईंट भट्ठा व्यवसाय को भारी नुकसान हुआ है। तेज हवाओं और बारिश से ईंट भट्ठा निर्माण को ले तैयार किया गया ब्रिक्स का खेप तबाह हो गया है। ईंट भट्ठा व्यवसाईयों के अनुसार तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश से उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है। लॉक डाउन के बाद जैसे तैसे कर्ज लेकर व्यवसाय की शुरुआत करने वाले लघु ईंट व्यवसाईयों की कमर नुकसान से टूट गई है। अब उन्हें आर्थिक संकट की चिंता सताने लगी है। व्यवसाई उमेश सिंह ने बताया कि तेज हवाओं के कारण तैयार ईंट को बचाया भी नहीं जा सका। लाख प्रयासों के बावजूद प्लास्टिक व त्रिपाल का कभर नहीं किया जा सका। जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।