लोयाबाद में मुकदमे का दौर जारी, थानेदार पर गंभीर आरोप

0 Comments

लोयाबाद। लोयाबाद आजसू जिलाअध्यक्ष मंटू महतो के भतीजे संतोष महतो सहित दस लोगो पर लोयाबाद पुलिस ने छेड़खानी व छिनतई का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई एकड़ा की एक महिला की लिखित शिकायत पर की है। पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए लिखित शिकायत मे बताया है की गुरूवार की शाम करीब छह बजे वह एकड़ा शिव मंदिर से लोयाबाद बाजार की ओर जा रही थी तभी अचानक एकड़ा सेन्ट्रल स्टोर के पास पहले से मौजूद करमचंद कुमार, जाॅनी, छोटका उर्फ भोंदु उसका रास्ता रोककर छेड़खानी करने लगे। वह चिखने लगी तभी मो जमीर, संतोष महतो, गुड्डू रवानी,चंद्रदेव भुईया वहाँ आ पहुंचे और उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगे। संतोष महतो ने उसकी साड़ी का पल्लू खिंच लिया और उसे जमीन पर धक्का दे दिया।वह जोर जोर से चिल्लाने लगी, इतने मे आवाज सुनकर सोनू खान और मोनू खान वहाँ आ गए और उसके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट के क्रम मे इनलोगो ने महिला के गले से चांदी का चैन छीन लिया।हो हल्ला के बाद कुछ लोग जुटने लगे जिसे देख जान से मारने की धमकी देते हुए सभी भाग गए। महिला ने आरोप लगाया है की घटना मे शंकर केसरी भी इनलोगो के साथ मिले थे।पुलिस ने महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामले में प्रेस वार्ता का आयोजन

वहीं इस मामले को लेकर मो जमीर के सोनू खान व मोनू खान ने शुक्रवार को एकड़ा मे एक प्रेस वार्ता कर अपने व अपने भाई के ऊपर लगाए गए आरोपो को निराधार बताया है। उन्होंने कहा की राजनीतिक द्वेष के कारण हमलोगो को फंसाया गया है। आजसू जिलाअध्यक्ष के घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने से यह पता चल जाएगा।थाना प्रभारी के द्वारा पैसे लेकर झूठे मुकदमा मे लोगो को फंसाया जा रहा है। बता दें की लोयाबाद थाना क्षेत्र के एकड़ा मे इन दिनो मुकदमे का दौर जारी है। यहाँ राजनीतिक प्रतिद्वंदी एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा कर केस पर केस दर्ज करा रहे है।इस प्रतिद्वंद मे आम लोग पिस रहे है।

आरोप बेबुनियाद:- थानेदार

लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। दोनो पक्षों की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। आरोप लगाने वाले खुद बताए कि मामला दर्ज करने के लिए कितना पैसा दिया था।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *