कतरास।ज्ञात हो हिंदू नव वर्ष, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, युगाब्द 5123, विक्रम संवत 2078 तदनुसार 13 अप्रैल 2021 का आगमन होने वाला है !
इस अवसर पर हिंदू नव वर्ष का स्वागत केवल मानव ही नहीं पूरी प्रकृति कर रही होती है। ॠतुराज वसंत प्रकृति को अपनी आगोश में ले चुके होते हैं, पेड़ों की टहनियां नई पत्तियों के साथ इठला रही होती हैं, पौधे फूलों से लदे इतरा रहे होते हैं, खेत सरसों के पीले फूलों की चादर से ढंके होते हैं, कोयल की कूक वातावरण में अमृत घोल रही होती है, मानो दुल्हन सी सजी धरती पर कोयल की मधुर वाणी शहनाई सा रस घोलकर नवरात्रि में माँ के धरती पर आगमन की प्रतीक्षा कर रही हो
इस अवसर पर प्रकृति के साथ हम सब समाज के लोग मिलजूल कर हिंदू नव वर्ष हर्षोल्लास से मनाएंगे ! प्रत्येक स्थानो पर “हिंदू नव वर्ष स्वागत समिति” बनाई जायेगी और उक्त समिति के तत्वावधान में अपने नव वर्ष का स्वागत धूमधाम से किया जायेगा !
मुख्य मार्ग के चौक चौराहे को भगवा ध्वज, हिंदू नव वर्ष के बैनर तथा भारत माता की छवि से सजाया जाएगा ! मुख्य मंदिरों में भिन्न भिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे जैसे हनुमान चालीसा का पाठ भजन कीर्तन भारत माता की महाआरती आदि ! प्रत्येक स्थानों पर भीती लेखन के द्वारा हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की बधाइयां लिखी होगीं ! इसके अलावा भी कई तरह के कार्यक्रम बनाए गए हैं !
बैठक में मुख्य रूप से कतरास नगर के माननीय संघचालक सुशील चौधरी, संघ के महानगर कार्यवाह पंकज सिंह, विभाग के बौद्धिक प्रमुख डॉ सुनील कुमार, कतरास व तेतुलमारी नगर कार्यवाह महेंद्र स्वर्णकार एवं चंदन गुप्ता, सोमशेखर शर्मा, राहुल श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिन्हा, चंद्रभान प्रसाद, संतोष साहू, रंजीत पासवान, पिंटू सिंह, रामअवतार विश्वकर्मा, महंत मोदी, महावीर अग्रवाल, दीपक राम रविंद्र कुमार आदि मौजूद थें !