चकाई जमुई | संवाददाता | चुन्ना कुमार दुबे | चकाई थाना अंतर्गत घोरमो स्थित मद्य निषेध विभाग के चेकपोस्ट के समीप असंतुलित मैजिक ने सड़क पर खड़े हाइवा में ठोकर मार दी इससे मैजिक सवार पांच लोग घायल हो गए इसमें एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है दुर्घटना में घायल राम सहाय महतो मुकेश कुमार महतो फूलो देवी शिवांसु कुमार सुष्मिता कुमारी बंगाल से शादी समारोह में भाग लेने अपने घर शेखपुरा जिले के कसार थाना क्षेत्र के मसोढा गांव आ रहे थे चेकपोस्ट के समीप सड़क पर खड़े हाइवा में मैजिक ने जोरदार ठोकर मार दी जिससे सभी घायल हो गए घायल मुकेश कुमार महतो की स्थित गंभीर बताई जा रही है सभी घायलों को एसआइ केडी यादव राजकुमार पासवान ने सीआरपीएफ कैंप के जवानों और मद्य निषेध विभाग के सिपाहियों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां से मुकेश कुमार महतो को जमुई रेफर कर दिया गया पुलिस वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है