सरायकेला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 22 के मद्देनजर सोमबार को भी सरायकेला प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मुखिया और वार्ड मेंबर पद के नामांकन के लिए प्रत्याशियों के बीच हलचल जारी रही।इसी क्रम में सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुरूप पंचायत के जुझारू एवं कर्मठ मुखिया प्रत्याशी के रूप में पानो महाली ने सोमबार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सरायकेला अंचल कार्यालय में मुखिया प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। जानकारी देते हुए हेमसागर प्रधान ने बताया कि सर्वप्रथम प्रत्याशी पानो महाली द्वारा महलिमोरूप रेलवे स्टेशन के निकट स्थित काली मंदिर में अपनी जीत के लिए पूजा अर्चना की गई। ततपश्चात समाजसेवी शंभू महाली के नेतृत्व में मोटर साइकिल व चार पहिया वाहन रैली निकाली गई। रैली के दौरान पंचायत के मुरूप, धातकीडीह, हुडिंगडीह, जगन्नाथपुर, रेंगुडीह, नारायणडीह, गुराडीह, दासियाडीह, हतिया आदि गांव में मुखिया प्रत्याशी पानो महली ने लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की । उन्होंने पंचायत के लोगों को विश्वास दिलाया कि पंचायत का सर्वांगीण विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी । इस रैली में संजय प्रधान, दिलमोहन महतो, हुंडरु महली,गुरा महली, अनिरुद्ध प्रमाणिक, अजीत प्रधान, राजेंद्र प्रधान, युधिष्ठिर प्रधान,अश्वनी प्रधान, सत्यवान प्रसाद, श्रीकांत पहाड़ी, रामू मुखी, हीरालाल महतो, राजेश प्रधान, हेमसागर प्रधान,तपन मंडल, आनंद महाली, समेत सैकड़ों समर्थक के रूप में महिला पुरुष शामिल थे।