धनबाद से असलम अंसारी की रिपोर्ट
धनबाद : जमीन कारोबारी नन्हे खान की सरेआम हत्या करने के मामले के नामजद आरोपित फहीम खान के भांजे और प्रिंस खान के भाई गोडविन खान ऊर्फ शौकत खान ने सोमवार को अदालत में सरेंडर कर दिया । उसके साथ नन्हे की रेकी करने वाले गोडविन के खास हीरा ड्राइवर ने भी नाटकीय ढंग से अदालत में सरेंडर किया । माना जा रहा है कि पुलिसिया दबाव से तंग आकर दोनों ने कोर्ट में सरेंडर किया है। इधर गोडविन के अधिवक्ता उदय कुमार भट्ट एवं अपर लोक अभियोजक मोहम्मद जब्बार हुसैन की दलील सुनने के बाद धनबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह की अदालत ने गोडविन एवं हीरा की जमानत अर्जी खारिज कर दी तथा दोनों को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया । गोडविन की अग्रिम जमानत अर्जी पूर्व में झारखंड उच्च न्यायालय से 20 अप्रैल को खारिज हो चुकी है । इसके पूर्व 21 जनवरी 22 को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह की अदालत ने भी गोडविन खान को जमानत देने से इनकार करते हुए उसकी अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी थी।
सुबह ही पुलिस को लग गई थी भनक पर सरेंडर कर दिया दोनों ने और ताकती रह गई पुलिस
गोडविन एवं हीरा सरेंडर कर रहे हैं, इस बात की भनक पुलिस को सुबह ही लग गई थी। लिहाजा सीजीएम कोर्ट कैंपस के चारों तरफ सादे लिबास में पुलिस के जवान तैनात थे। कोर्ट के अंदर जाने वाले हर रास्ते पर पुलिसकर्मी अपनी नजरें जमाए बैठे थे, लेकिन पुलिस की को चकमा देते हुए गोडविन एवं हीरा मुंह में स्कार्फ बांधकर अदालत में घुसे और सरेंडर कर दिया। दोनों जेल गेट के पीछे वाले रास्ते से सीजीएम कैंपस में सीधे घुस गए। अदालत में घुसने से पहले एक पुलिसकर्मी की नजर उस पर पड़ी, और उसने दोनों को पकड़ने का प्रयास भी किया था, लेकिन दोनों उसे झटका देते हुए कोर्ट के अंदर घुस गए।