धनबाद | संवाददाता सिंधु कुमार | जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा सिविल कोर्ट धनबाद में 14 मई को एक दिवसीय नेशनल लोक अदालत आयोजन किया गया है।जिसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है।नेशनल लोक अदालत में पक्षकार कोविड गाईडलाइन का पालन करते हुए व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित हो सकते हैं।उपरोक्त बातें सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश निताशा बारला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कही।उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक विवादों का निपटारा हो इसके लिए एक अप्रैल से रोजाना पक्षकारों, विभागों के साथ न्यायिक पदाधिकारियों की प्री सीटिंग बैठक भी चल रही है।उन्होंने बताया कि 14 मई को नेशनल लोक अदालत सुबह आठ बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चलेगा।ज्यादा से ज्यादा मामलों के निष्पादन के लिए लगातार विभिन्न विभागों के साथ बैठक की जा रही है।पक्षकारों को सुविधा देने के लिए विभागों द्वारा स्कीम भी लाया गया है जिसमें जुर्माने की राशि में पक्षकारों को रियायत दी जाएगी।इन मामलों का होगा निपटारा।न्यायाधीश श्रीमती बारला ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में बैंक ऋण, बिजली, वन विभाग,मोटर दुर्घटना, एनआई एक्ट, आपराधिक सुलहनीय मामले, उत्पाद विभाग, वैवाहिक जीवन से संबंधित विवाद , भूमि अधिग्रहण, न्यूनतम मजदूरी, से संबंधित विवाद व अन्य सुलहनीय मामलों का निपटारा किया जाएगा।
संवाददाता सिंधु कुमार की रिपोर्ट।