कोर्ट कैंपस में चिरकुंडा वार्ड मेम्बर और उसके पत्नी के बीच मारपीट

0 Comments

धनबाद | संवाददाता सिंधु कुमार | कोर्ट कैंपस में पति-पत्नी और उसके परिजनों के बीच बहस और मारपीट हो गई, मौके पर धनबाद पुलिस ने झगड़े को शांत कराया. दरअसल, रजनी दास की शादी चिरकुंडा के रहनेवाले अभिषेक से 2016 में हुई थी, किसी बात को लेकर विवाद के कारण रजनी ने अपने पति से तलाक के लिए केस फाइल किया है। इधर अभिषेक ने भी रजनी और उसके परिजनों के ऊपर अन्य मामला दर्ज करवा दिया है. दोनों मामले की सुनवाई अदालत में चल रही है। सुनवाई के दौरान रजनी अपनी मां के साथ अदालत पहुंची थी, वहीं, अभिषेक भी अपने परिजनों के साथ कोर्ट पहुंचा था। जहां, किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई और मारपीट शुरू हो गई, रजनी का कहना है कि अभिषेक चिरकुंडा वार्ड मेम्बर है, इसलिए वह मेरे साथ दबंगई दिखाता है, रजनी ने पुलिस और वकील पर भी गंभीर आरोप लगाए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *