दो महिला समेत 92 अभ्यर्थियों ने निर्धारित समय में तय दूरी को नापा

0 Comments

बरहट प्रखंड के कुल 237 आवेदकों ने कराया नामांकन
जमुई बिहार | संवाददाता | चुन्ना कुमार दुबे | गृह रक्षा वाहिनी में नामांकन हेतु गाइडलाइंस का किया जा रहा है अक्षरश अनुपालन डीएम बिहार गृह रक्षा वाहिनी के लिए नामांकन प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। मंगलवार को श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में बरहट प्रखंड के 237 आवेदकों ने पंजीकरण कराया निबंधन के उपरांत सर्वप्रथम अभ्यर्थियों ने चयन के लिए दौड़ में हिस्सा लिया और इनमें से दो महिला और 90 पुरुष कुल 92 प्रतिभागियों ने सफलता हासिल की प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी नामांकन प्रक्रिया को स्वच्छ तथा पारदर्शी ढंग से सफल बनाने में जुटे हुए हैं |

अवनीश कुमार सिंह

जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि बिहार गृह रक्षा वाहिनी में नामांकन प्रक्रिया का संचालन सरकार द्वारा निर्गत गाइडलाइंस के आधार पर किया जा रहा है। अभ्यर्थी नामित काउंटर पर पंक्तिबद्ध होकर पंजीकरण कराने के साथ तय शर्त्तों का अनुपालन कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि पंजीकृत अभ्यर्थियों को दौड़ सीना की माप लंबी कूद ऊंची कूद गोला फेंक आदि प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ रहा है। इन प्रक्रियाओं को स्वच्छ ढंग से संपन्न कराने के लिए पैनी निगाह रखी जा रही है उन्होंने चयन स्थल पर आवेदकों को यथोचित सुविधा मुहैया कराए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि काउंटर पर रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदकों को चेस्ट नंबर आवंटित कर उन्हें दौड़ के लिए पात्रता दी जाती है। दौड़ में सफल अभ्यर्थियों की ऊंचाई और सीना की माप ली जाती है तदुपरांत उन्हें ऊंची कूद लंबी कूद एवं गोला फेंक के लिए अग्रसारित किया जाता है उन्होंने नामांकन के लिए पंजीकृत 237 निबंधित प्रतिभागियों में से दो महिला और 90 पुरूष कुल 92 लोगों के दौड़ में सफल होने की बात बताते हुए कहा कि चयन प्रक्रिया में गाइडलाइंस का अक्षरश अनुपालन किया जा रहा है डीएम श्री सिंह ने बताया कि बिहार गृह रक्षा वाहिनी के लिए नामांकन प्रक्रिया को स्वच्छ एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने हेतु पर्याप्त संख्या में प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया हैउन्होंने सौहार्दपूर्ण वातावरण में नामांकन प्रक्रिया जारी रहने की जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए 21 अप्रैल अंतिम तिथि के रूप में तय है
पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने नामांकन प्रक्रिया के संचालन पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों को तैनात किया गया है उन्होंने अभ्यर्थियों से वांछित सहयोग की अपील की बिहार गृह रक्षा वाहिनी में नामांकन प्रक्रिया को सफल बनाने में डीडीसी आरिफ अहसन एसडीएम अभय कुमार तिवारी प्रकाश रजक शशि शंकर मो. शफीक स्वतंत्र कुमार सुमन आर. के. दीपक मृत्युंजय कुमार डीएसपी मुख्यालय अभिषेक सिंह पुलिस लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह आर के. त्रिपाठी प्रभात रंजन आदि अधिकारी जुटे हुए हैं

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *