बच्चे का नामकरण कराने जा रहे थे दंपति, पति का टूटा पेर, पत्नी घायल जमशेदपुर एमजीएम रेफर

0 Comments

सरायकेला कांड्रा से जी0 कुमार/विदिशा मिश्रा की रिपोर्ट

हाई स्पीट ट्रेलर के कारण दो बाईक सवार आपस में टकराने से घटी घटना
कांड्रा| सरायकेला जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत रायपुर गांव के समीप कांड्रा- चौका मार्ग पर बेतरतीब तरीके से चल रहे ट्रेलर के कारण दो बाईक सवार आपस में टकरा गए और गंभीर रूप से घायल हो गए.
मिली जानकरी के अनुसार डुमरा पंचायत के गिद्दीबेड़ा निवासी घासी सोरेन बाईक से अपने बच्चे का नामकरण कराने पत्नी के साथ अपने गांव चांडिल के पाटा जा रहे थे. जैसे ही बाईक चालक रायपुर गांव पहुंचे कि पीछे से आ रही तेज रप्तार टेलर ने बाईक के काफी नजदीक से लेकर गुजरा, जिससे बाइक सवार घासी सोरेन अनियंत्रित हो गया और बाइक को टेलर से बचाने के लिए बाइक को बायीं ओर घुमा तभी चांडिल की तरफ से आरहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी. जिसमें 35 वर्षीय घासी सोरेन का बाया पैर टूट गया, जबकि उनकी पत्नी मुंगली सोरेन और पुत्र सुमित सोरेन बाल- बाल बच गया. घटना की जानकरी मिलते ही कांड्रा पुलिस मौके पर पहुंची और जेआरडीसीएल के डॉ गोपाल चंद्र महतो की देखरेख में जमशेदपुर एमजीएम भिजवाया. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं घायलो को अस्पताल ले जाने में जेआरडीसीएल एम्बुलेंस के स्टाफ सांगेन सोरन और सांमु पूर्ति ने काफी सहयोग किया.

मिली जानकरी के अनुसार डुमरा पंचायत के गिदिबेड़ा निवासी अपने बच्चे का नाम करन कराने गाँव गिदिबेड़ा से चांडिल अपने धर्मपत्नी और अपने बच्चे के साथ बाइक पे जा रहे थे जैसे ही बाईक चालक रायपुर गांव पहुँचे की पिछे से आरही तेज रप्तार टेलर गाड़ी बाईक के काफी नजदीक से गुजरने के कारण बाइक सवार गिदिबेड़ा निवासी घासी सोरेन अनियंत्रित हो गया और बाइक को टेलर से बचने के लिए बाइक को बायीं और घुमाया की चांडिल के तरफ से आरहे बाइक सवार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *