धनबाद| झरिया| असलम अंसारी। झरिया थाना अंतर्गत स्थित भागा बाजार में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कमेटी के नेता सोनाखान के घर पर पिछले दिनों अपराधियों द्वारा बमों से हमला किया गया उनके परिवार के लोग एवं सोनाखान बालबाल बचे। बताया जाता है कि अपराधी घटना का अंजाम देते हुए खुलेआम धमकी दिया जाता है की रंगदारी देना होगा। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कमेटी के पदाधिकारी सोनाखान के साथ जानलेवा हमला किया गया अल्पसंख्यक मोर्चा धनबाद जिला कमेटी के सारे पदाधिकारी एवं संगठन के लोग इस घटना का कड़ी से कड़ी निंदा करता है और यह मांग करता है कि इस प्रकार की घटना करने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया जाए और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कमेटी सोनाखान को जिला प्रशासन सुरक्षा दे। धनबाद जिला अल्पसंख्यक मोर्चा
जिला अध्यक्ष नौशाद खान जोर देकर कहा है कि झरिया एवं जोरापोखर में इन दिनों अपराधियों का बोलबाला हो गया है आए दिन अपराधिक तत्व के लोग घटना का अंजाम दे रहा है जिला प्रशासन को चाहिए कि वैसे लोगों पर अंकुश लगाए और पैनी नजर रखें। साथी उन्होंने कहा है कि जिला भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कमेटी के सारे लोग सोनाखान के साथ है और हमेशा संकट की घड़ी में साथ रहेगा।
। भाजपा नेता सोनाखान ने प्रदेश के अध्यक्ष अनवर हयात और डॉ रिजवान खान के अलावा सभी पदाधिकारियों को इस घटना की जानकारी दिए और मांग किया गया कि इस प्रकार की जानलेवा हमला जो किया गया है उस पर कड़ी नजर रखते हुए जिला प्रशासन को आदेश दिया जाए कि मैं और मेरे पूरे परिवार सुरक्षित । रखा जाए।