मुंगेर में धर्मनिरपेक्षता की जीत : जयप्रकाश

0 Comments

जमुई बिहार/ संवाददातता/ चुन्ना कुमार दुबे/ भारत सरकार के पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि मुंगेर जमुई लखीसराय शेखपुरा स्थानीय निकाय से सम्बंधित विधान परिषद क्षेत्र से राजद उम्मीदवार अजय कुमार सिंह की जीत धर्मनिरपेक्षता की जीत है उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि पंजीकृत वोटरों ने जाति धर्म सम्प्रदाय से ऊपर उठकर बिहार सरकार के विनाशकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों के खिलाफ मतदान किया जो प्रदेश की सेहत के लिए संतोषजनक है श्री यादव ने आगे कहा कि मतदाता मालिकों का राजद के प्रति रुझान इस बात का द्योतक है कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल का भविष्य परिलक्षित होने लगा है उन्होंने तेजस्वी यादव को बिहार का भविष्य करार देते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में एनडीए सरकार का सफाया तय है। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने अजय कुमार सिंह की जीत पर मुदित होते हुए कहा कि प्रदेश के मतदाता सजग और सचेत रहें ताकि भविष्य में राज्य की वर्त्तमान सरकार को धूल चटाया जा सके बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विजय प्रकाश जिलाध्यक्ष सरयुग यादव विजय शंकर यादव त्रिवेणी यादव रामदेव यादव रंजीत कुमार यादव उर्फ मुखिया जी सलामुल हक अमर भगत आदि ने भी राजद उम्मीदवार अजय कुमार सिंह की जीत पर हर्ष प्रकट करते हुए इसे आम जनता की जीत करार दिया है उल्लेखनीय है कि विधान परिषद चुनाव में राजद उम्मीदवार अजय कुमार सिंह को 2910 मत प्राप्त हुए जबकि जदयू प्रत्याशी संजय प्रसाद को 1650 मतों से संतोष करना पड़ा। गुड्डू यादव को कुल 1052 मत मिले और वे तीसरे स्थान पर रहे इस प्रकार श्री सिंह 1200 से अधिक मतों से विजयी घोषित किए गए

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *