जमुई मे हाथों से सिर पर बोझा पकड़े और सिर्फ पैरों से चलाते साइकिल

0 Comments


जमुई बिहार /संवाददाता/ चुन्ना कुमार दुबे/ लखीसराय का रहने वाला रमेश कुमार बिना हैंडल पकड़े सड़क पर तेजी से साइकिल चलाता है. सोशल मीडिया पर इसके तेजी से वायरल हो रहे वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. कई बड़ी हस्तियां इसके वीडियो को लाइक कर चुकी है
जमुईः हाथों से सिर पर बोझा पकड़े और सिर्फ पैरों से साइकिल चलाते एक लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, हर कोई इस लड़के को देखकर हैरान है. बिना हैंडल पकड़े ये सड़क पर तेजी से साइकिल चलाता है. साइकिल पर बैलेंस बनाने वाला ये छात्र रमेश कुमार लखीसराय का रहने वाला है और नवीं क्लास में पढ़ता है. रमेश अपने पिता के साथ खेत में काम भी करता है. इस वीडियो को देखकर भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी ट्वीट कर इसकी खूब तारीफ की है
निहारते रह जाते हैं लोग इस लड़के को देखकर हर कोई एक बार सड़क पर जरूर रुक जाता है, चाहे राहगीर हों, स्कूल के बच्चे या ग्रामीण सभी भौंचक्के बस इसे निहारते रह जाते हैं. सोशल मीडिया पर इसके तेजी से वायरल हो रहे वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं कई बड़ी हस्तियां इसके वीडियो को लाइक कर रही हैं. लेकिन इसे इन सब बातों की कोई खबर नहीं ना ही इसके घर वाले ही जानते हैं कि उसके बेटे की कलाकारी को लोग कितना पसंद कर रहे हैं आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर की तारीफ भारतीय अरबपति व्यवसायी और महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने भी अपने ट्वीटर हैंडल पर रमेश के साइकिल चलाते वीडियो को ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में रमेश के इस कलाकारी की भरपूर तारीफ की है, साथ ही उन्होंने लिखा है यह आदमी एक मानव सेगवे है, जिसके शरीर में जाइरोस्कोप निर्मित है संतुलन की अविश्वसनीय भावना है हालांकि, जो बात मुझे दुख देती है वह यह है कि हमारे देश में उनके जैसे कई ऐसे हैं जो प्रतिभाशाली जिमनास्ट खिलाड़ी हो सकते हैं लेकिन बस स्पॉट या प्रशिक्षित नहीं होते हैं

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *