धनबाद झरिया असलम अंसारी। झरिया स्थित इंदिरा चौक के समीप बीती रात टाटा भागलपुर शंकर पार्वती बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। टाटा से चलकर पुरुलिया होते हुए देवघर जाना था जो बीती रात लगभग 12:00 बजे झरिया स्थित इंदिरा चौक के समीप संतुलन खो देने से सवारी गाड़ी शंकर प्रजापति नामक बस पलट गया जिसमें आधा दर्जन आदमी से चोटिल हो गया और गंभीर अवस्था में धनबाद हॉस्पिटल भेजा गया उल्लेखनीय की बस काफी तेज गति से चल रही थी की एक जीप मोड़ पर आ जाने से चालक का संतुलन खो दिया और बस पलट गया बस की चपेट में आने से एक ऑटो टेंपो भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि बताया जाता है कि आधी रात की घटना होने के कारण यह स्पष्ट नहीं हो सका की कितने यात्री गंभीर चोट लगा है और किस हॉस्पिटल ले गया है। परंतु घटनास्थल को देखने के बाद पता लगता है कि कई यात्री गंभीर अवस्था में है। एक बजे रात ईरान किरण द्वारा बस को सीधा कर दिया गया है तथा बस चालक घटनास्थल से फरार हो गया है। टेंपो को देखने के बाद पता चलता है कि चालक एवं टेंपो में बैठे यात्री भी सुरक्षित नहीं होगा। हालांकि झरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गया है। बताया जाता है कि बस तेज गति एवं मोड होने के कारण दुर्घटना ग्रस्त हुआ है। घायल यात्रियों को उपचार के लिए धनबाद हॉस्पिटल भेजा गया है। जिसमें की धनबाद के अलावा देवघर का यात्रीगण था।