जमुई बिहार/ संवाददाता/चुन्ना कुमार दुबे/ पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्थानीय शिल्पा विवाह भवन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव के हाथों को मजबूत करने के लिए मुंगेर जमुई लखीसराय – शेखपुरा स्थानीय निकाय विधान परिषद क्षेत्र से राजद उम्मीदवार अजय सिंह को भारी मतों से विजयी बनावें और नया इतिहास रचें। उन्होंने स्थानीय निकाय से सम्बंधित मतदाताओं को जाति धर्म सम्प्रदाय से ऊपर उठकर स्वच्छ छवि के व्यक्ति को मत देने की सलाह देते हुए कहा कि बिहार के तेजी से विकास के लिए कारगर पहल किए जाने की जरूरत है तेजस्वी यादव ने बिहार की बदहाली के लिए नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जिस राज्य का मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं है वहां की आम जनता का क्या हाल होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है उन्होंने वोट कटवा से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि किसी के बहकावे में नही आना है। अपना बहुमूल्य वोट अजय सिंह को देना है और राजद को ताकतवर बनाना है नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में राजद सभी सीटों पर चुनाव जीतेगी। चारों ओर राजद के पक्ष में हवा नहीं वरन आंधी चल रही है। कहीं कोई सामने नहीं है इससे सता पक्ष बौखला गया है और अनर्गल बयानबाजी करने लगा है
तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ लोग मुखिया प्रमुख वार्ड सदस्य को धमका रहे हैं। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि कोई नहीं डरें और स्वतंत्र भाव से मतदान करें कोई धमकी नही चलेगी। उन्होंने अजय सिंह को माला पहनाकर विजयी होने की अग्रिम शुभकामना दी राजद के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व केन्द्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार फेल हो गई है आप लोग एक जुट होकर राजद समर्थित विधान परिषद् प्रत्याशी अजय सिंह को अपना बहुमूल्य वोट देकर भारी मतों विजयी बनावें
विधायक प्रहलाद यादव , पूर्व मंत्री विजय प्रकाश राजद जिलाध्यक्ष सरयुग यादव आदि ने सभा को संबोधित किया और अजय सिंह को विजयी बनाने का संकल्प लिया