मृतक छात्रा के घर पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेत्री रागिनी सिंह

0 Comments

धनबाद झरिया/ असलम अंसारी/ मृतक छात्रा के घर जेल * 7 नंबर पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेत्री रागिनी सिंह भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर जिला अध्यक्ष नौशाद खान उनके साथथे।श्री सिंह ने कहा कि छात्रा के साथ इस प्रकार की हत्या कर देना एवं पोखर सेलाश बरामद होना यह जोरापोखर पुलिस के विफलता के कारण हुई है जिसका जितना भी निंदा किया जाए कम होगा कारण की लापता होने के बाद पुलिस को सूचना किया गया उसके बाद भी इस प्रकार अपराधियों ने घटना को अंजाम देना सरासर पुलिस का विफल ताका कारण हुआ है। हमारी मांग है कि जल्द से जल्द अपराधी पकड़ा जाए और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि मृतक की माता को उचित मुआवजा दिया जाए। धनबाद जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष नौशाद खान ने कहा कि इस प्रकार की 3 दिनों से लापता युवती को बेरहमी से मार कर तालाब में फेंक देना यह साबित करता है कि जोरापोखर पुलिस 1 दिन भी खोजने का प्रयास नहीं किया।

जोरापोखर पुलिस प्रयास करता तो अपराधी पकड़ में आता परंतु ऐसा करने का उचित नहीं समझे नहीं तो छात्रा ब च जाती और अपराधी पकड़ में आता थोड़ा से लापरवाही के कारण बच्चे की बेरहमी से हत्याहत्या कर दी गई। अल्पसंख्यक मोर्चा बेहद दुखी है और उनके परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहेगा हमारी मांग है कि मृतक की मां को आर्थिक सहयोग दिया जाए।
जितना जल्दी हो सके अपराधी को सामने लाया जाए और कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए और मृतक के परिवारों को आर्थिक सहयोग दिया जाए। इस मौके पर पार्षद सुजीत कुमार सिंह अखिलेश सिंह उमेश यादव उपेंद्र विश्वकर्मा कयूम अंसारी गुड्डू खान सफदर अंसारी शकीला परवीन शबनम खान सिराज अंसारी के अलावा अरशद गद्दी उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *