गम्हरिया के 8 केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में होगी मैट्रिक की परीक्षा,केन्द्राधीक्षकों के साथ बैठक करते सीओ-बीडीओ

0 Comments

गम्हरिया/ मैट्रिक परीक्षा के सफल संचालन और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में केन्द्राधीक्षकों एवं विद्यालय प्रबंधनों की बैठक आहूत की गयी। बैठक में कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ माहौल में परीक्षा संपन्न कराने का निर्णय लिया गया। सीओ ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर कदाचार रोकने की जिम्मेदारी केन्द्राधीक्षकों की होगी। प्रखंड के 8 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में बताया गया कि प्रखंड के सभी 8 परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से बॉउंड्री वाल एवं सीसीटीवी जरूरी है। सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा ली जाएगी। 6 परीक्षा केंद्रों में पूर्व से ही सीसीटीवी लगे हैं। जबकि एम एस भाटिया एवं ओड़िया मध्य विद्यालय के प्रबंधन समिति ने शीघ्र अपने अपने विद्यालय में सीसीटीवी लगाने का आश्वासन दिया। बैठक में परीक्षार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था, कमरे में पर्याप्त रोशनी, दिव्यांग परीक्षार्थी समेत सभी परीक्षार्थियों के लिए शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश विद्यालय प्रबंधन को दिया गया। बीईईओ कानन पात्रा ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा के लिए प्रखंड में बने 8 परीक्षा केंद्रों पर 2559 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस क्षेत्र के 8 परीक्षा केंद्रों में अभ्यास बालिका मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय, भाटिया, उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुगनी, ओड़िया मध्य विद्यालय आदित्यपुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, नरेंद्र नगर, कांड्रा, गम्हरिया इंग्लिश स्कूल, जेवियर स्कूल एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय, न्यू कॉलोनी, आदित्यपुर शामिल है। बैठक में बीडीओ मारुति मिंज समेत जेवियर स्कूल, गम्हरिया इंग्लिश स्कूल, एसएस प्लस टू हाई स्कूल समेत सभी आठ केंद्रों के केन्द्राधीक्षक एवं विद्यालय के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *