तीसरा/ संवाददाता सिंधु कुमार / एंटी एसटी जीनगोरा परियोजना में 28/ 29 मार्च के हड़ताल को सफल बनाने के लिए संयुक्त मोर्चा की ओर से एक आम सभा किया गया इस आम सभा में इंटक एटक सीटू झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन जेएमएस के आई एम पी के केंद्रीय एवं क्षेत्रीय नेता उपस्थित थे ।इस अवसर में सीटू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञान शंकर मजूमदार ने सभा को संबोधित किया और आम सभा में 28/ 29 के हड़ताल को सफल बनाने के लिए मजदूरों से अपील किया।नेताओं में बी सी के यू के केंद्रीय सचिव कामरेड सुरेश प्रसाद गुप्ता श्री बालक पासवान संतोष रजक भगवानदास पासवान रमेश के संजीत सिंह के आई एम पी के बिहारी लाल चौहान विनोद पासवान मुंद्रिका पासवान इंटक के विनोद मिश्रा झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के येद्धेश्वर सिंह एवं इंटक के नेता उपस्थित थे।