धनबाद / झरिया के अलकडीहा ओपी क्षेत्र के पारबाद गणेश भट्ठा में सोमवार 21 मार्च की देर रात धनबाद सिटी एसपी आर राम कुमार ने बड़े पैमाने पर अवैध कोयला और तीन ट्रकों को पकड़ा. दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इसके अलावा सुदमडीह थाना क्षेत्र से बंगाल की ओर जा रहे अवैध कोयला लदे 14 ट्रकों को भी जब्त किया गया है.
पारबद स्थित गणेश भट्ठा में सिटी एसपी ने 20 दिन के अंदर तीन बार छापेमारी की और बड़े पैमाने पर अवैध कोयला कारोबार का खुलासा किया. फिर अवैध कारोबार फल-फूल रहा है. छापेमारी के दूसरे दिन से ही कोयले का अवैध कारोबार शुरू हो जाता है. 4 मार्च की रात को 18 ट्रक और एक हजार टन कोयला पकड़ा गया था, वहीं 10 मार्च को 5 ट्रक और 300 टन कोयला पकड़ा गया.
लगातार को पढ़ने और बेहतर अनुभव के लिए डाउनलोड करें एंड्रॉयड ऐप। ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
बताया जा रहा है कि सिटी एसपी पहले परबाद गणेश भट्ठा पहुंचे, जहां छापेमारी की. सुदामडीह थाना क्षेत्र के पाथरडीह मोनेट वाशरी के रास्ते से जा रहे अवैध कोयला लदे 14 ट्रकों को पकड़ा गया. छापेमारी में सिंदरी डीएसपी और अलकडीहा पुलिस भी थी. जब्त ट्रक और कोयला अलकडीहा ओपी और सुदामडीह थाना को सौंप दिया गया है, जिसपर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
अलकड़ीहा ओपी प्रभारी बिनोद शर्मा ने कहा कि सिटी एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई, जिसमें सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार भी थे. अवैध कोयला कारोबार में सिटी एसपी की लगातार छापेमारी से कोयला तस्करों में हड़कंप है. चर्चा यह भी है कि छापेमारी के बाद से ही कोयला कारोबार फिर किसकी शह पर चालू हो जाता है. पिछले दो बार बड़े पैमाने पर छापेमारी के बावजूद अवैध कोयला कारोबार के मुख्य सरगना पर अब तक मामला दर्ज नहीं किया गया है.