भुली। भुली के क्षेत्रीय कार्यालय में एटक द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर बिटीए में कार्यरत सागिर हुसैन के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।
सागिर हुसैन बिटीए कार्यालय में फिटर के पद पर कार्यरत थे। 19 मार्च को अपने आवास पर करंट लगने से मौके पर ही सागिर हुसैन की मौत हो गई थी।
शोक सभा की अध्यक्षता वैशाली खंडेवाल ने किया। एटक के साथ भुली क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारियों ने भी श्रद्धांजलि दी।
शोक सभा मे जे सी झा, प्रणव कुमार ओझा, के के सिन्हा, नरेश सिंह, राम प्रवेश दास, मोहिम अंसारी, कामता राम, भोला चौहान, प्रभाकर कुमार, उदय दुसाध, सुबोध दत्ता, अरुण कुमार, त्रिपुरारी सिंह, अजित कुमार, दिलीप कुमार, सुनीता देवी, संगीता कुमारी, नीला कुमारी, संजीत कुमार सिंह, चंद्रमा यादव, मालिक चंद्र, लक्ष्मीना देवी, राधे श्याम, ललिता देवी , नीरू निशा, शहनाज बानू, प्रतिमा राय, शम्भू नाथ तिवारी, ममता कुमारी, संतोष चौबे, सतेंद्र सिंह, विजय दास, सरयू सिंह आदि उपस्थित थे।