कांड्रा/ आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। और जब भविष्य के साथ ही खिलवाड़ होने लगे तो आप क्या कहेंगे। यह हम आप पर ही छोड़ते हैं। पर इतना तो है कि यदि नौनिहालों के साथ खिलवाड़ होगा तो किसी भी सुरत में देश इलाका, जिला या प्रखंड प्रगति नहीं कर सकता।
अब हम आते हैं असली मुद्दे पर। मामला यह है कि कांड्रा के डोका कुली हरिजन बस्ती के समीप राजकीयकृत उत्क्रमिक उच्च विद्यालय नरेंद्र नगर कांड्रा स्कूल में सोलर जल मीनार से निकले वाले या कहें पीने वाले स्थान पर गंदगी के अंबार हैं। इस स्थान पर पानी जमा होकर नाली का रूप धारण कर चुकी है और बदबू भी दे रही है। पर इसे देखने वाला कोई नहीं। ना तो विद्यालय प्रबंधन का ध्यान इस ओर जा रहा है और ना स्थानीय लोगों का ही ध्यान जिनके बच्चे स्कूल में पढ़ रहे हैं। स्कूल में लगे सोलर जल मीनार के पानी के निकास का समुचित प्रबंध नहीं होने के कारण जल आसपास के क्षेत्रों में जमा हो जाता है, जिसके कारण स्कूल के छात्र-छात्राओं, शिक्षक तथा सड़क पर आवागमन करने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
जल के जमा होने के कारण राहगीरों का चलना काफी मुश्किल हो गया है, साथ ही जल के जमाव के कारण काफी गंदगी एवं दुर्गंध फैली हुई है, जिसके कारण विद्यालय के पठन-पाठन बाधित हो रही है। लोगों ने इसकी जानकारी पंचायत को दी थी परंतु पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की गई है, जिससे विद्यालय के आसपास रहने वाले लोगों , अध्यापकों एवं शिक्षक छात्रों में रोष व्याप्त है