ट्रेन से हुए व्यक्ति गायब 3 दिन के बाद भी नहीं पहुंचा गांव पीड़ित परिजनों का रो रो कर हें बुरा हाल

0 Comments

भागलपुर/ भागलपुर तीन दिन के बावजूद नहीं पहुंचा गांव परिजनों की खोजबीन जारी ट्रेन में 3 दिन बीतने के बाद भी नहीं पहुंचा है गांव मामला है गंभीर गांव में छाया है सन्नाटा अब देखना यह होगा कि प्रशासन करती है क्या करवाई क्या प्रशासन गरीब के घर के बेटे को ढूंढ कर ले आ पाएंगे सवाल है कड़वा लेकिन है सच मामला है कहां का यह भी बताएंगे इससे पहले सुनिए दर्द भरी कहानी क्या है परिजनों का कहना भागलपुर जिला के सनोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बड़ी घटना सामने निकल कर आ रही है बड़ीनाकी पंचायत के अगैया छोटीनाकी गांव के निवासी मोहम्मद मोईन मंसूरी जो दुर्गापुर बंगाल में काम करते थे जानकारी के मुताबिक वह 11 मार्च को शाम 6:00 बजे अंडाल रेलवे स्टेशन से मोरखरवी गाड़ी का टिकट कटा कर गाड़ी पर चढ़े और 7:30 बजे रामपुरहाट के लिए रवाना हुए थे परिजनों ने बताया कि 11 मार्च को रात्रि 9:15 बजे फोन पर बात की थी तब वो दुबराजपुर रेलवे स्टेशन पर थे लेकिन 12 मार्च को सुबह 5:00 बजे फोन करने पर फोन की घंटी बजती रही पर फोन रिसीव नहीं हुआ कुछ देर बाद फोन बंद बताने लगा समाचार लिखे जाने तक मोईन मंसूरी अपने घर सनोखर नहीं पहुंच पाया है परिजनों ने शक के बुनियाद पर इसकी सूचना सनोखर थाना में दर्ज करा दिया है बताया जाता है कि मोइन मंसूरी की पांच छोटी छोटी बच्चियां है इनकी बीवी का नाम लाडो खातून पिता का नाम टेंगर मंसूरी है इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है अब देखना यह है कि इसमें जिला प्रशासन और सनोखर थाना क्या कार्रवाई करते हैं अगर यह व्यक्ति किसी को दिखे तो इस फोन नंबर पर बताएं 7070750515/7549092260/7870279131/7541018582 चार फोन नंबर पे किसी पर बता सकते हैं और गरीब का सहारा बन सकते हैं और बूढ़े मां बाप और छोटी बच्चियों का और पत्नी का सहारा बन सकते हैं एक कॉल पर पूरे परिवार का जिंदगी बदल सकता है यह व्यक्ति कहीं पर दिखे तो तुरंत फोन नंबर पर कॉल करें और गरीब परिवार का सहारा बने

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *