सरायकेला/ खरसावां जिला के कांड्रा क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था, गंदगी, बिजली एवं पानी की समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने अमलगम पावर लिमिटेड को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने कांडा क्षेत्र की समस्याओं पर प्रबंधन का ध्यान आकर्षित करते हुए लिखा है कि कांड्रा क्षेत्र में बिजली, पानी एवं साफ- सफाई की बहुत ही गंभीर समस्या है. साथ ही बिजली के खंबे के तार जर्जर होने के कारण हल्की बारिश होने के साथ ही बिजली काट दी जाती है. इसके कारण कांड्रा- रघुनाथपुर ग्रामीण जलापूर्ति योजना सुचारू रूप से नहीं चल पाती है. पंचायतों के लोगों को पानी की गंभीर समस्या से जूझना पड़ता है. साथ ही यह भी आग्रह किया है, कि कांड्रा बाजार स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र का भी अधिग्रहण करें, ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा सके.
इधर डॉक्टर जोगिंदर महतो ने कांड्रा बाजार स्थित हरिश्चंद्र विद्या मंदिर स्कूल की गंदगी एवं पढ़ाई की समस्या को लेकर कांड्रा बाजार सचिव प्रकाश कुमार राजू को इन सारी समस्याओं से अवगत कराया.
कांड्रा पंचायत के अंतर्गत कांड्रा बाजार, कांड्रा बाजार स्थित हरिश्चंद्र विद्या मंदिर स्कूल, कांड्रा स्टेशन चौक ,पुराना पोस्ट ऑफिस में कांड्रा के समस्त ग्रामीणों की समस्या को लेकर डॉक्टर जोगिंदर महतो एवं समस्त ग्रामीणों के साथ जिला परिषद सदस्य सुधीर महतो से मिले और कांड्रा के आसपास के तमाम समस्याओं से अवगत कराया. वहीं जिला परिषद सदस्य सुधीर महतो ने इन सारी समस्याओं को देखते हुए शनिवार को कांड्रा के समस्त ग्रामीणों के साथ कांड्रा बाजार, कांड्रा बाजार स्थित हरिश्चंद्र विद्या मंदिर स्कूल , कांड्रा स्टेशन ,कांड्रा पुराना पोस्ट ऑफिस का दौरा किया.
समस्याओं के लिए हाट बाजार कमेटी का गठन किया गया है: प्रकाश राजू
दूरभाष के माध्यम से कांड्रा बाजार सचिव प्रकाश कुमार राजू ने कहा कि क्षेत्र की जनसमस्याओं के लिए हाट बाजार कमेटी की गठन की गई है. साथ ही क्षेत्र में जो भी औद्योगिक संस्था है उन सभी से सीएसआर के तहत कांड्रा बाजार का रखरखाव खासकर हरीश चंद्र विद्या मंदिर को सीएसआर के तहत अमलगम स्टिल को आगे आकर देख- रेख और स्कूल चलाने पर ध्यान देने की आवश्यकता है. एक समय था जब बिहार- झारखंड के एकत्रित राज्य में हरीश चंद्र विद्या मंदिर मैट्रिक के परीक्षा में प्रथम स्थान पर रहता था, आज इस विद्यालय को देखने वाला कोई भी नहीं है. जब तक सरायकेला ग्लास वर्क चल रही थी तब तक विद्यालय, उनके शिक्षक एवं छात्र- छात्राओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती थी, परंतु आज इस कंपनी के कई वर्षों से बंद होने के कारण क्षेत्र के एक महत्वपूर्ण विद्यालय की स्थिति बहुत खराब हो गई है. प्रकाश कुमार राजू ने कहा कि मैं जिला प्रशासन और अमलगम स्टील से आग्रह करूंगा कि जल्द से जल्द हरिश्चंद्र विद्या मंदिर को टेक ओवर कर विद्यालय का जीर्णोद्धार करने के उपरांत स्कूल को निखारने का काम करें. इसके लिए सुधीर महतो, योगेंद्र प्रसाद के साथ जिला प्रशासन और अमलगम स्टील प्रबंधक से मिलकर इस संबंध में वार्ता की जाएगी.