धनबाद / धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र वर्मा के नेतृत्व में वार्ड संख्या-14 के वासेपुर में सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पुरुषों के साथ साथ महिलाओं ने भी कांग्रेस पार्टी से जुड़ कर सदस्यता ग्रहण किया। वही मीडिया से बात करते हुए धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र वर्मा ने कहा कि हम लोग कांग्रेस पार्टी में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने को लेकर एक सदस्यता अभियान चला रहे हैं और यह सदस्यता अभियान 31 मार्च तक चलाया जाएगा। सदस्यता अभियान को लेकर हम लोग डोर टू डोर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और लोग भी कांग्रेस पार्टी पर विश्वास करते हुए कांग्रेस पार्टी से जुड़ रहे हैं और सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। मौके पर वार्ड-14 की पार्षद उम्मीदवार जुली परवीन, वार्ड-18 के पार्षद उम्मीदवार सद्दाम हुसैन, हाजी ज़मीर आरिफ, भास्कर झा,आसिफ फय्याज़, सगीर खान, मेराज अंसारी, अनवर आलम, मो. गुलाब, मो. मुन्ना सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे।