धनबाद/ झरिया/ असलम अंसारी/ सिंदरी के निर्माणाधीन हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. यह आग यूरिया प्लांट के सीसीआर बिजली सब स्टेशन के बाहरी हिस्से में लगी थी.
धनबाद में सिंदरी के निर्माणाधीन हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) के यूरिया प्लांट के सीसीआर बिजली सब स्टेशन के बाहरी हिस्से में केबल में ब्लास्ट होने से आग लग गई. इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. हर्ल के अधिकारी कुंदन किशोर का कहना है कि लैब बिल्डिंग के ऊपर मोटा कारपुलिंग का प्लास्टिक रखा हुआ था,उसी में आग लगी है. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
Categories: