धनबाद/ झरिया/ असलम अंसारी/ झरिया कोलाचल मैं पढ़ने वाले भागा स्थित बाजार के समीप रजा ए मुस्तफा जामा मस्जिद विगत कई महीनों से पुरानी मस्जिद को शहीद कर नए तरीके से पहली मंजिल की ढलाई 3 महीना पहले हुआ उसके बाद आज पुणे दूसरी मंजिल की छत की ढलाई बड़े ही जोश खरोश के साथ किया गया। मौके पर पूरे कोलाचल से लोगों को सहयोग रहा। मस्जिद कमेटी आज का कार्यक्रम मस्जिद ढलाई में कमेटी के तरफ से लंगर क खानी का भी आयोजन किया गया जिसमें सारे मजदूर जो कार्य कर रहे थे सभी ने लंगरखानी में खाना खाए और निकट वासी भी रजा ए मुस्तफा मस्जिद पहुंच कर इस कामों में बढ़-चढ़कर सहयोग किए। भागा बाजार के निवासी तन मन धन से मस्जिद की ढलाई में सुबह से ही लगे हुए थे। इस कार्यक्रम ने झरिया बड़ी मस्जिद के मौलाना इसरार साहब ने कुरान की आयतें पढ़कर एवं फातिहा करके कामको शुरू किए। इस मौके पर मस्जिद के पेश इमाम रसूल बाग के पेश इमाम रूमी साहब के अलावा बरारी जामा मस्जिद के न इमाम हाफिज मेराज साहब।कई ऑल माय
इस कार्यक्रम में भाग लिए। मस्जिद ढलाई में अधिकांश बच्चों एवं युवाओं में काफी हर्ष देखा गया और बढ़-चढ़कर ढलाई
का काम लोगों ने किए। इस मौके पर मस्जिद कमेटी के सदर इम्तियाज बीनअजीज।सचिव ज हां जी हसीब साहब, कोषाध्यक्ष मोहम्मद सफीक, जनता डेकोरेटर्स, सलीम खान वीरू, मुख्तार खान, मोहम्मद अब्बास पूर्व सदर, मोहम्मद बबन, मोहम्मद मीनू, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद अकबर, पाले खा, मोहम्मद रफीक, भाजपा नेता सोनाखान, दुलाल घोष, चंद्रिका रजक, सुधीर हाजरा, निसार अहमद भोला, मोहम्मद अरशद बाबू, केलावा भागा बाजार के कई हिंदू भाइयों ने भी मस्जिद ढलाई में आर्थिक सहयोग दिए एवं श्रमदान भी किए इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने श्रमिक दान दिए। मस्जिद कमेटी के पदाधिकारी ने सभी लोगों को इस पूकाम में सहयोग देने वालों को सराहनीय कदम बताया और इस धर्म काम में जो भी जुड़े हैं सभी को ईश्वर अल्लाह से दुआ किया गया की सभी को इस महामारी से निजात मिले और सभी स्वास्थ्य रहे। मस्जिद कमेटी के पदाधिकारी ने लोगों से अपील किया है कि मस्जिद नई तरीके से जो बन रहा है उसमें काफी खर्च है इसी प्रकार हमेशा सहयोग करते रहे ताकि इसी प्रकार मस्जिद के काम होता रहे