धनबाद / धनबाद लिंडसे क्लब में स्वर्गीय कपूर बनर्जी का श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया l अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर रहे स्वर्गीय कपूर बनर्जी के नाम पर शीघ्र ही एक राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा एवं कपूर बनर्जी से फुटबॉल अकैडमी स्थापित किया जाएगा उक्त निर्णय श्रद्धांजलि सभा में लिया गया l
धनबाद जिला भेटनर्स फुटबॉल संघ के द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में धनबाद जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एसएम हाशमी एवं धनबाद जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष विजय झा संघ के अध्यक्ष जुबेर आलम महासचिव तारक नाथ दास स्वर्गीय बनर्जी के दोनों पुत्र सोमीक बनर्जी एवं कौशिक बनर्जी सहित जिला के दर्जनों राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी समाजसेवी एवं फुटबॉल प्रेमी उपस्थित रहे । इस अवसर पर विजय झा ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि कपूर बनर्जी के नाम पर एक राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हो जिसमें मेरा संपूर्ण सहयोग रहेगा । एस एम हाशमी ने कहा प्रतियोगिता का निबंधन मै कराऊंगा । कार्यक्रम में चुन्नी विश्वास तारक दास ने कहा कि हर संभव सहयोग के लिए तैयार हूं । कार्यक्रम में उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में अनिल बनर्जी , प्रदीप लायक ,सोन टू देव , आशीष मुखर्जी , मिठू सेन , प्रशांत बनर्जी , क्रिस्टो राय , प्रताप राय ,महादेव घोष , मनोरंजन सिंह , अनिल लाल , दिलीप साहू , पार्थ दास ,महोदय घोष , सुनील मिश्रा , मुमताज कुरैशी ,मुकुल बनर्जी , मदन भट्टाचार्जी , मुस्लिम खान , पी एन बनर्जी , नितिन प्रधान , तपन भट्टाचार्य , संजीव कुमार , सत प्रकाश , प्रसनजीत बरारी , दीपंकर बरारी , मिलन सिन्हा , अमित कुमार आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम में 2 मिनट का मौन रखा गया । श्रद्धांजलि सभा में सभी ने उनके फोटो पर पुष्प देकर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया । कार्यक्रम का संचालन जुबेर आलम ने किया और धन्यवाद ज्ञापन तारक दास ने किया ।