मगही भोजपुरी भाषा को हटाए जाने के विरोध में हेमंत सोरेन , राजेश ठाकुर , आलमगीर आलम एवं जगन्नाथ महतो का किया पुतला दहन

धनबाद/ मगही, भोजपुरी , मैथिली संस्कृति बचाओ मंच के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक में धनबाद बोकारो जिला से मगही भोजपुरी भाषा को क्षेत्रीय भाषा से हटाए जाने के विरोध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन , कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर , विधायक दल के नेता आलमगीर आलम तथा शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो का पुतला जलाकर विरोध प्रकट किया । धनबाद बोकारो में मगही भोजपुरी बहुल भाषी क्षेत्र है । धनबाद बोकारो के शहरी क्षेत्र में इनकी संख्या काफी है । आज इनके बोट से सरकार बनाए जाते हैं, परंतु मगही भोजपुरी भाषा भाषी लोगों के मान सम्मान शिक्षा तथा रोजगार से उपेक्षित रखने का षड्यंत्र रचा जा रहा है । मगही ,भोजपुरी ,मैथिली संस्कृति बचाओ मंच मगही भोजपुरी भाषा को पुनः धनबाद के क्षेत्रीय भाषा में बहाल करने तक निरंतर आंदोलन करते रहेगी । कार्यक्रम में मुख्य रूप मंच के संयोजक मदन राम , मंच के प्रवक्ता जितेंद्र पासवान , कार्यक्रम का नेतृत्वकर्ता अविनाश सिंह , अभिषेक सिंह उर्फ बंटी सिंह , मनन प्रसाद यादव , समरेंद्र कुमार पासवान उर्फ ओम जी ,शशि भूषण चौबे , संदीप कुमार सिंह , गोपी सिंघम ,विजय राम , अमित कुमार , विक्रम चंद्रवंशी , संजय कुमार , बंटी सिंह , विशाल सिंह , प्रकाश मिश्रा , निलेश कुमार सिंह , बासमती देवी , विदासी देवी , सोनी देवी , दीपक बासफो, गोपी भास्कर , राजीव सिंह , राजा कुमार , कृष्णा कुमार ,बबीता देवी , के सिंह , मंजू देवी के अलावे सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे l

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *